नवगछिया अनुमंडल के एकलौता नवनिर्मित श्री शिर्डी साईंनाथ दरबार में बुधवार को श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में रामनवमी के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। श्रद्धालुओं द्वारा साईं चरण पादुका पूजन के बाद भक्ति संगीत के साथ सत्संग का आयोजन किया गया।

वहीं संध्या बेला में सैकड़ों दीयों की दीपमालाओं से मंदिर परिसर रोशनी से सराबोर हो गया। इस दौरान माहौल जयकारों से गूंजता रहा। इस दौरान श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र मास की नवमी तिथि को भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था।

भगवान विष्णु के सातवें अवतार श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। इस दौरान श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, संतमंत के लडडू बाबा, मनीषा साईं, शशि प्रसाद, अमिषा साईं सहित अन्य मौजूद रहे।