नवगछिया । नवगछिया के खगड़ा में चल रहे नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ और श्री रामकथा महायज्ञ के नौवें दिन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। रामनवमी पर भक्तों ने भगवान राम और श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी के जन्मोत्सव एक साथ मनाया।

स्वामी आगमानंद का जन्म नवगछिया के नगरह में रामनवमी के दिन हुआ है। इसलिए आगमानंद महाराज के शिष्य, साधक और अनुयायी के लिए रामनवमी का दिन काफी खास है। इस अवसर पर सुबह से आगमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मौके पर नवगछिया अपर जिला न्यायाधीश सुनील कुमार ने भी उनसे आशीर्वाद लिया और कहा आशीर्वाद लेकर मैं धन्य हो गया।

मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा ने कहा कि आज संत और भगवंत दोनों का एक साथ जन्मोत्सव है। मौके पर भजन गायक बलवीर सिंह बग्घा, मानवानंद ठाकुर, पवन दुबे, गुलशन, दिलीप, रवि, समीर पांडेय, केशव आदि ने भक्ति क़ई समा बांधी। कार्यक्रम में कुंदन बाबा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।