अनुमंडल में शनिवार को एसडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल के इस्माइलपुर व नवगछिया बीडीओ को छोड़ कर सभी बीडीओ शामिल हुए। बैठक में एसडीओ ने मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना की प्रखंडवार समीक्षा की।

शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में अनाधिकृत रूप से नवगछिया व इस्माइलपुर बीडीओ के अनुपस्थिति रहने पर एसडीओ ने दोनों बीडीओ का एक-एक दिन के वेतन के भुगतान पर रोक लगा दी है। साथ उनसे जवाब तलब किया है। एसडीओ ने कहा कि संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर दोनों बीडीओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीएम को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

बैठक के पाया गया कि बिहपुर में 968, गोपालपुर में 424, इस्माइलपुर में 223, खरीक में 583, नारायणपुर में 579, नवगछिया प्रखंड में 871 व रंगरा प्रखंड में 293 आवेदन बीडीओ स्तर पर लंबित हैं। समीक्षा में पाया गया कि बीडीओ रंगरा, इस्माइलपुर व नवगछिया लापरवाही बरती है।

Whatsapp group Join