नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय के एसीजीएम वन ओम सागर को व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने समारोह पूर्वक विदाई दी. नवगछिया न्यायालय के अधिवक्ता भवन में समारोह का आयोजन कर उन्हें अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर विदा किया. एसीजेएम वन ओम सागर नवगछिया व्यवहार न्यायालय से पदोन्नती प्राप्त कर मधुबनी व्यवहार न्यायालय में एडीजे बन कर गए.

विदाई समारोह के मौके पर एसीजेएम वन ओम सागर ने कहा कि नवगछिया में जो सम्मान मुझे मिला है. मैं उसे हमेशा सहेज कर रखूंगा. कार्यक्रम में एडीजे टू सुजीत कुमार सिंह, सीजीएम थ्री राहुल रंजन, एसडीजीएम प्रमोद कुमार पांडे, मुंसिफ तरुण कुमार झा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार यादव कार्यक्रम में मौजूद थे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता नवगछिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्र एवं संचालन राधा कृष्ण सिंह ने की. मौके पर सचिव जयनारायण यादव, संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार आजाद, कुंदन कुमार, राकेश चौधरी, रजनीश कुमार सिंह वरीय अधिवक्ता सच्चिदानंद हजारी, शिव कुमार सिंह, जोगिंदर यादव, सदानंद सनगही, अधिवक्ता परमानंद साह, विभाष प्रसाद सिंह, नंदलाल यादव सहित सभी अधिवक्ता मौजूद थे.

Whatsapp group Join