नवगछिया : मौसम विभाग ने 10 अप्रैल से हीटवेव की आशंका जताई है। जिसका प्रभाव अभी से ही दिखने लगा है। दूसरी ओर गर्मी बढ़ते ही पूरे प्रखंड में बिजली कटौती का खेल शुरू हो गया है।

बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। हालांकि, इस संबंध में पूछने पर बिजली कंपनी के अधिकारी कभी मेंटनेंस तो कभी ऊपर से कम आपूर्ति मिलने का बहाना बना रहे हैं। बिजली कटौती का यह खेल बीते कई दिनों से चल रहा है। बिजली नहीं रहने से जहां छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। वहीं, व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। इस उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती के कारण रोजेदारों की भी परेशानी बढ़ गई है।

हर दिन कुल मिलाकर 6 से 7 घंटे बिजली काटी जा रही है। इस संबंध में पूछने पर स्थानीय जेई राकेश रंजन ने बताया कि दिन में हवा चलने और मेंटनेंस कार्य होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। जबकि, शाम में ऊपर से ही कम आपूर्ति हो रही है। जिसके कारण आपूर्ति में परेशानी आ रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि यह स्थानीय अफसरों की मनमानी है। स्थानीय अफसर बहाना बना रहे है।