खरीक में निर्माणाधीन बिजली उपकेन्द्र को शीघ्र चालू कराने को लेकर केन्द्र तक तार ले जाने के लिए हाईवोल्टेज तार पोल पर चढ़ाने के लिए कर्मियों के साथ आये विभाग के पदाधिकारियों को तेलघी पंचायत के नया टोला के लोगों ने खदेड़ दिया। अधिकारी व कर्मी बगैर तार चढ़ाये वापस लौट गये।

इससे पूर्व विभाग के कार्यपालक सहायक अभियंता जेई व कर्मियों के साथ नया टोला तेलघी पहुंचे थे। जहां सड़क किनारे पूर्व में खड़े किये गये पोल पर तार चढ़ाने का कार्य शुरू करते। इससे पहले बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष ग्रामीण जमा हो गये और इस बात का विरोध करते हुए हंगामा करने लगे कि 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर नीचे गिरने से यहां कई बार हादसा हो चुका है।

इसकी सूचना पर सीओ विनय शंकर पंडा एवं थानाध्यक्ष पंकज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। विभाग समेत स्थानीय पदाधिकारियो ने लोगों को काफी समझाया और किसी भी प्रकार का खतरा उत्पन्न नहीं होने का आश्वासन दिया, किन्तु लोग नहीं माने।

Whatsapp group Join

थाने में दिया आवेदन: विभाग के पदाधिकारियों ने मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया है। जिसमें दो नामजद एवं 40-50 अज्ञात को आरोपी बनाया है।