नवगछिया। राष्ट्रीय लोक अदालत में 590 मामलों का निष्पादन हुआ। जिसमें बीएसएनएल के 33 मामले, बैंक के 457 मामले, आपराधिक सुलहनीय के 71, मोटर एक्ट 10, बिजली के मामले 19 मामले निष्पादित किए गए। दो करोड़ तीन लाख 35 हजार 613 रूपये का समझौता हुआ। 80 लाख 48 हजार रूपये की ऋण वसूली हुई। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए पांच बेंच बनाए गए थे। प्रथम बेंच पर अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताभ चौधरी, अधिवक्ता कुंदन कुमार चौधरी थे। इस बेंच पर मोटर एक्ट के छह मामले, बैंक के 195 मामलों का निष्पादन हुआ।

बेंच नंबर दो पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नरेंद्र पाल सिंह, अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद थे। इसी न्यायालय एमएक्ट, मनी रिकवरी के मामले का निष्पादन हुआ। मोटर एक्ट के दो मामले का समझौता 10 लाख रुपये का हुआ। बैंक के 71 मामले का निष्पादन किया गया। बेंच नंबर तीन पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अखोरी अभिषेक सहाय, पैनल अधिवक्ता नंदलाल यादव मौजूद थे। इस बेंच पर मोटरएक्ट के दो मामले, बैंक के 89 मामले का

निपटारा किया गया।

Whatsapp group Join

बेंच नंबर चार पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय प्रमोद कुमार पांडेय, पैनल अधिवक्ता राकेश रंजन थे। इस बेंच पर बीएसएनएल के 33 मामले, सुलहनीय वाद 49, बिजली के 18 मामले का निष्पादन किया गया। बेंच नंबर पांच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुमार पंकज, पैनल अधिवक्ता सुमित कुमार डिडवानिया थे। इस बेंच पर सुलहनीय वाद 22, बिजली के एक, बैंक के 102 मामलों का निष्पादन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में 590 मामलों का निष्पादन, दो करोड़ का समझौत, 80 लाख की ऋण वसूली हुई