नवगछिया| योगा एकेडमी के तत्वावधान में 8 दिवसीय योग खेल प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हाईस्कूल नवगछिया में हुआ। शिविर में योगा, खेल के त्रिकोणासन, चक्रासन, धनुरासन, हलासन, वृक्षासन, पश्चिमोतासन, नोकासन, भुजंगासन, शिर्षासन, भूमासन आदि योग का प्रशिक्षण दिया गया।

एकेडमी के निदेशक सह ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद ने मौके पर बताया कि योग, खेल प्रतियोगिता अब राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रिय स्तर पर होने लगी है। योग से स्वास्थ्य लाभ लेते ही है साथ साथ इसके प्रतियोगिता में भाग लेकर आगे बढ़ सकते हैं।

इस अवसर पर खेल शिक्षक मो. गुलाम मुस्तफा, डाॅ. एके गुप्ता, अखिलेश पाण्डेय ताइक्वांडो कोच जेम्स फाइटर (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ), मो. नाजिम विकास चौरसिया, मोनी कुमारी संजय सिंह आदि उपस्थित थे।