नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के कदवा द्वारा पंचायत के बगड़ी टोला में कोरोना संक्रमण के कारण स्थिति भयावह होती जा रही हैं। सिर्फ बगड़ी टोला में एक्टिव मरीजों की संख्या 139 पहुच गई है। हालांकि अभी तक सभी मरीजों की स्थिति ठीक है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी मरीजों की लगातार मोनेटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही बगड़ी टोला सहित आसपास के गांव में लगातार बृहत तौर पर लोगो की जांच कर रही है।

शनिवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार ने घूम घूम कर मरीजों की स्थिति का जायजा लिया। डॉ बरुण कुमार ने कहा कि सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। मरीजों का लगातार स्वास्तिक द्वारा देखरेख किया जा रहा है। शनिवार को भी बकरी टोला में पांच मरीज पाए गए है।सभी को दवा उपलब्ध करवाकर होम क्वारीनटीन कर दिया गया संभालने हैं। स्वास्थ्य टीम द्वारा लगातार पंचायत में लोगों का जांच कर रही है।

नवगछिया में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के कोविड जांच में तेजी लाते हुए अधिक से अधिक लोगों की कोविड जांच कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में कोविड जांच के बाद लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल की चार स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वार कुल 505 लोगों की कोविड 19 जांच की गई।जिसमें 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की दो टीम प्रतापनगर कदवा एवं बगड़ी टोला में 317 के लोगो का जांच किया गया। बगड़ी टोला में 167 लोगो का जांच किया गया जिसमें पांच लोगों की रिपोर्ट पजेटिव आई है।

Whatsapp group Join

प्रतापनगर कदवा में 150 लोगो की जांच की गई जिसमें दो लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आई है। अनुमंडल अस्पताल 68 लोगो की जांच की गई जिसमें छह व्यक्ति पोजेटिव पाए गए। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार ने कहा कि चार टीम के द्वारा 505 लोगो का जांच किया गया जिसमें 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पोजेटिव पाए गए सभी मरीजो को कोरोना संदर्भित दवा उपलब्ध करवाकर होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।