नवगछिया :  नवगछिया में रविवार को एक साथ 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को कोरोना से संदर्भित चिकित्सा मुहैया कराने के बाद होम कवरन्टीन के लिए पहुचा दिया गया है।

संक्रमित पाए गए मरीज में एसपी कार्यालय के कर्मी सहित नवगछिया शहर, नयाटोला, मदरौनी, सोहड़ा, प्रोफेसर कॉलोनी, राजेन्द्र कॉलनी, गोशाला रोड, भवानीपुर, हड़नाथचक, साहू परबत्ता, रंगरा, पुनामा, कंचनपुर कदवा, खगड़ा, खैरपुर, मालपुर, मसुदनपुर वैसी के है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि संक्रमित पाए गए मरीज को कोरोना से संदर्भित दवा उपलब्ध कराकर होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

वगछिया में 350 लोगों को ने लिया कोरोना का टीका

नवगछिया : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया क्षेत्र में आयोजित कोरोना वेक्सिनेशन शिविर में रविवार को कुल 350 लोगो का टीकाकरण किया गया। रविवार को टीकाकरण को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया के अलावा ढोलबज्जा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, साहू परबत्ता, एचएससी कदवा दियरा, एचएससी तेतरी, एचएससी नगरह, एचएससी श्रीपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया।

Whatsapp group Join

रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरूण कुमार ने कहा कि रविवार को कुल 350 लोगो को वैक्सीन का टीका लगाया गया जिसमें 178 लोगो को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया जबकि 172 लोगो को प्रथम डोज दिया गया। उन्होंने कहा कि पीएचसी क्षेत्र में सोमवार को पांच स्थानों पर टीकाकरण होगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया के अलावा साहू परबत्ता, एचएससी कदवा दियरा, एचएससी तेतरी, एचएससी यमुनिया में टिकाकरण होगा।