नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में बुधवार को एक साथ छह कोरोना मरीज पाए जाने के बाद कुल मरीजों की संख्या 12 पहुच गई है. हालांकि अबतक कोरोना के तीन मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर भी लौट गए हैं. जबकि शेष सभी मरीजों का भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. मालूम हो कि भागलपुर जिले का पहला कोरोना पोजेटिव मरीज चार अप्रैल को नवगछिया शहर में पाया गया था.

इसके बाद 22 अप्रैल को दो संक्रमित मरीज बिहपुर के हरियो की महिला एवं महाराष्ट्र से आए एक युवक में पाई गई थी. तीन मई को बिहपुर की एक महिला पोजेटिव पाई गई थी. सात मई एवं 11 मई को खरीक में मरीज पाए गए थे. 12 मई को रंगरा में एक मरीज पाए गए थे. जबकि 13 मई को एक साथ पांच मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. हालांकि अबतक नवगछिया में पाए गए स्वास्थ्य कर्मी एवं दो महिला को छोड़ कर सभी बाहर से आए हुए लोग हैं जो संक्रमित हुए है.

नवगछिया में चार कॉन्टेनमेट जॉन

कोरोना मरीज मिलने के बाद नवगछिया अनुमंडल में चार कॉन्टेनमेट जोन बनाए गए हैं. जिसमे बिहपुर प्रखंड के हरिओ एवं बभनगामा गांव कॉन्टेनमेट जॉन में है. जबकि खरीक प्रखंड के अठनिया एवं लोदीपुर कॉन्टेनमेट जॉन में है. जिसे प्रशासन द्वारा सील किया गया है.

Whatsapp group Join