– महिला आरक्षी ने बैंक की गड़बड़ी से पैसे की निकासी होने का लगया आरोप

– पैसे की निकासी के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

नवगछिया : नवगछिया पुलिस केंद्र में पदस्थापित महिला आरक्षी गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के खनेटू निवासी स्वेता सिन्हा के खाते से 20023.63 रुपये की अवैध रूप से निकासी हो गई है. खाते से पैसे के गायब होने के संदर्भ में महिला आरक्षी ने नवगछिया थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमे उन्होंने बैंक की गड़बड़ी से पैसे की निकासी होने का आरोप लगया है.

महिला आरक्षी ने बताया कि उनका बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नवगछिया शाखा में है. सात नवंबर को जब वह एटीएम से पैसे की निकासी करने के लिए गई तो बैंक स्टेटमेंट चेक करने पर पता चला की मेरे खाते से 20023.63 रुपये की निकासी की गई है. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा किसी को न तो खाता नवर दिया गया है न ही ओटीपी आया है.

बैंक की गड़बड़ी के कारण पैसे की निकासी की गई है. उन्होंने निकासी किए गए पैसे की वापसी कराने को लेकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. मामले में नवगछिया पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

Whatsapp group Join