नवगछिया : लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की गतिविधियां तेज हो गई है। शनिवार को 152-बिहपुर व 153-गोपालपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए इंटरस्तरीय महिला महाविद्यालय में बनाए गए डिस्पैच सेंटर एवं उसी के समीप बनाए गए वाहन पड़ाव स्थल का निरीक्षण आयुक्त दिनेश कुमार, डीआईजी विवेकानंद, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व एसपी नवगछिया पूरण कुमार झा ने किया।

इनके साथ जिला परिवहन पदाधिकारी भागलपुर, आयुक्त के सचिव अभय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया एवं डीसीएलआर नवगछिया भी थे। वरीय अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।