नवगछिया : 2 से 4 नवंबर तक अरवल में आयोजित होने वाली सीनियर व सब जूनियर नेटबॉल राज्य प्रतियोगिता में नवगछिया पुलिस जिला के बालक एवं बालिका की टीम भाग लेगी. इसके लिए नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में बालिका वर्ग का चयन प्रतियोगिता रखा गया. चयन प्रतियोगिता में सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया. चयन प्रतियोगिता नेटबॉल संघ के संस्थापक गौतम कुमार प्रीतम एवं कोच मोहम्मद राशिद के देखरेख में संपन्न की गई.

इस मौके पर बालभारती विद्यालय के उपाध्यक्ष अजय रुंगटा, प्रसिडेंट पवन सर्राफ, प्रशासक डीपी सिंह, शिक्षक ए के पांडे, प्रिंसिपल राजीव प्रसाद, शारीरिक शिक्षक विकास पांडे, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स सहित लोग उपस्थित थे. गौतम प्रीतम ने बताया कि चयनित टीम में सीनियर खिलाड़ी के रूप में सपना कुमारी, ज्योति सिंह, सनौली, प्रिया, लतिका, नैनी मेहता, शांभवी, प्रज्ञा रानी, रश्मि सिंह, वैष्णवी, अमीषा भारती शामिल हैं.

जबकि सब जूनियर टीम में अंशु प्रिया, कोमल कुमारी, रानी, लक्ष्मी कुमारी, विष्णु प्रिया, खुशी कुमारी, खुशी प्रिया का चयन किया गया. चयनित टीम एक नवंबर को अरवल के लिए प्रस्थान करेगी. नवगछिया नेटबॉल संघ व बाल भारती विद्यालय परिवार ने टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है. संघ के संस्थापक गौतम कुमार प्रीतम ने बताया कि नवगछिया नेटबॉल संघ के सचिव प्रिंस कुमार के नेतृत्व में पुरुष महिला एवं बालक बालिका चारों टीम अरवल में अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करेगी.

Whatsapp group Join