गोपालपुर – भारत सरकार के गंगा बाढ नियंत्रण समिति के चेयरमैन अरुण कुमार सिंहा ने रविवार की दोपहर को इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली तक गंगा नदी में हो रहे कटीव का जायजा अपने सहयोगियों व जल संसाधन विभाग के अभियंता के साथ लिया. उन्होंने बताया कि बिहार में गंगा नदी का कटाव मुँगेर व भागलपुर के नवगछिया में काफी भयावह है. उन्होंने कहा कि बरसात के पूर्व गुणवत्तापूर्ण कटाव निरोधी कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पूर्व में गंगा का कटाव रोकने हेतु यहाँ काफी राशि खर्च की गई है.

उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा जो प्राक्कलन भेजा गया है.उसकी स्वीकृति ततकाल दी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष इस्माइलपुर -बिंद टोली के स्पर संख्या पाँच व पाँच एन, छह व छह एन, स्पर सात का नोज व स्पर संख्या आठ व नौ के बीच बोल्डर पीचिंग कार्य करवाया जायेगा. उन्होंने तटवर्त्ती गाँव के लोगों से भी सहयोग करने की अपील की.

इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल व सैदपुर के सामाजिक कार्यकर्त्ता नवीन कुँवर ने चेयरमैन से मिलकर समय पर कटाव निरोधी कार्य पूरा करने की माँग की. निरीक्षण में जीएफसीसी के निदेशक अजय कुमार, उप निदेशक संजीव कुमार, सदस्य सरदार योगेन्द्र सिंह, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई शशि शेखर पांडे, अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र कुमार व कार्यपालक अभियंती ई अनिल कुमार की मौजूदगी देखी गई.

Whatsapp group Join