गोपालपुर : अबोध बच्चों के शव को देखकर मानवता कराह उठी थी. सुबह होते ही दो बच्चों के साथ महिला की हुई हत्या या फिर मौत की खबर आसपास के इलाके में आग की तरफ फैल गई थी. जो भी सबको देख रहा था हाय काट रहा था आखिर 3 माह के दो अबोध बच्चों का क्या कसूर था. यह तो निश्चित है कि दोनों बच्चों की हत्या की गई जबकि कंचन ने आत्महत्या किया है या हत्या यह पुलिस जांच का विषय है. हालांकि पुलिस ने प्राथमिक रूप से कंचन के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कंचन के ससुराल वालों को गिरफ्तार कर लिया.

कंचन और मुकेश बीच स्थापित हुए वैवाहिक संबंधों ने अभी तक पांच वसंत भी नहीं देखे थे कि दोनों के बीच का संबंध खूनी हो गया. मृतिका के पिता और मायके वालों ने बताया कि शादी के 1 वर्ष तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. शादी के 1 वर्ष बाद कंचन ने एक बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम वंश है और वह अभी 4 साल का है. मृतका के पिता की माने तो शादी के 1 वर्ष बाद ही कंचन का पति उसे अज्ञात कारणों से प्रताड़ित करता ही रहता था. कंचन ने अपने जुड़वा बच्चों को अपने मायके में जन्म दिया था. जुड़वा बच्चे होने के उपाय उसके पति द्वारा उसे विधिवत सिंधिया मकंदपुर ले जाया गया. कंचन की स्थिति ठीक-ठाक नहीं थी क्योंकि उसे हाल ही में प्रसव हुआ था.

इस कारण वह अक्सर बीमार ही रहती थी. यह बात भी कंचन के ससुराल वालों को नागवार गुजरती थी. एक तो कंचन पर तीन-तीन बच्चों के देखरेख की जिम्मेदारी थी तो दूसरी तरफ उसका पति मुकेश उसे अक्सर परेशान किया करता था. जिस का विरोध करने पर कंचन के साथ मारपीट भी किया जाता था. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश मनचला किस्म का युवक है. उसने पहले भी एक शादी की थी जो कुछ दिनों के बाद ही टूट गई. यह बात भी सामने आ रही है कि कंचन को प्रताड़ित करने का कारण मुकेश का अवैध संबंध है. कंचन बार-बार इस बात का विरोध करती थी जिसके कारण अंततः उसकी हत्या कर दी गई.

Whatsapp group Join

कंचन के पिता जब मकनपुर पहुंचे तो क्या देखा

कंचन के पिता सीताराम साह का कहना है शुक्रवार की सुबह मेरी पुत्री के ससुराल मंकन्दपुर से फोन आया की आपकी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. कंचन के पिता ने कहा कि जब वह मंकन्दपुर आया तो देखा की मेरी पुत्री का शव उनके ससुराल के एक कमरे में लटक रही है. दो अबोध बच्चे का शव भी रखा हुआ है. सीताराम साह ने कहा कि मेरे दामाद मुकेश साह का अवैध संबंध अपने छोटे भाई रूपेश साह की पत्नी से चल रहा था. मेरी पुत्री को इसकी जनकरी मिल गई थी. जानकारी मिलने के बाद मेरी पुत्री द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था. जिसको लेकर मेरे दमाद व ससुराल के अन्य सदस्य उसके साथ मारपीट करते रहते थे. मृतक महिला के पिता ने कहा कि अवैध संबंध के विरोध किये जाने को लेकर उनके पति व ससुराल वालों ने मेरी पुत्री व अबोध नतनी व नाती की गलाघोंट कर हत्या कर दिया और मरी पुत्री की हत्या के बाद शव को आत्महत्या में तब्दील करने के लिए घर के कमरे में फंदे से लटका दिया.

हत्या या आत्महत्या जांच का विषय

दो बच्चों की हत्या की गयी है, चाहे वह हत्या कंचन द्वारा कर खुद फांसी के फंदे पर झूल जाने का मामला हो या फिर कथित रूप से प्रेम में पागल कंचन के पति ने तीनों को मौत के घाट उतार दिया हो. सच्चाई क्या है पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा लेकिन प्राथमिक स्तर की पुलिस जांच से स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि मामला पूरी तरह से हत्या का है. देर रात इस तरह की घटना घटित होने की बात कही जा रही है. सुबह कंचन के परिवारवाले स्थल से फरार हो चुके थे. पुलिस को घटना की सूचना ग्रामीण स्तर से मिली है. पुलिस को इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार है.

कहती है एसपी

नवगछिया की एसपी निधि रानी ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है. महिला की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया गया है. तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतिका के पति और कुछ ससुरालवालों से पूछ ताछ भी की जा रही है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है