नवगछिया । स्थानीय घाट ठाकुरबाड़ी में आयोजित रामचरितमानस नवाह्न परायण यज्ञ और श्रीरामकथा की अमृत वर्षा में 21 विद्वान सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक संगीतमय परायण कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष दिनेश सरार्फ ने बताया कि परायण यज्ञ 17 अप्रैल तक किया जाएगा।

रात सात से 10 बजे तक प्रयागराज से आये स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने छठे दिन रामकथा के प्रवचन में कहा कि हम भगवान से जितना जुड़ते जाऐंगे उतना हमारा सम्मान बढ़ता जाएगा। बिन बुलाये आपके दरवाजे पर संत आ जाए तो समझ जाइये आपका कल्याण है