भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने बुधवार को बिहपुर थाना परिसर स्थित इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया। बिहपुर थाना पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीआईजी करीब ढाई घंटे रुके। इस दौरान उन्होंने कई एसआर मामले के निष्पादन की स्थिति को सुस्त पाते हुए अधिकारियों को ऐसे मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार भी मौजूद थे।

वहीं डीआईजी ने कई अनुसंधानकर्ताओं से उनके द्वारा किए जा रहे अनुसंधान के अपटेड की जानकारी भी ली। बता दें कि बिहपुर इंस्पेक्टर कार्यालय अंर्तगत बिहपुर, खरीक थाना के अलावा नदी थाना, झंडापुर व भवानीपुर ओपी आता है। पिछले वर्ष 24 अक्टूबर को बिहपुर पुलिस की पिटाई से प्रखंड के मड़वा गांव निवासी आशुतोष पाठक की 25 अक्टूबर को मौत हो गई थी।

इस मामले का मुख्य आरोपी पूर्व थानेदार रणजीत कुमार अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इस बाबत पूछने पर डीआईजी ने कहा कि इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। आरोपी पूर्व थानेदार पर कुर्की की कार्रवाई हुई है। वह फरार घोषित हो चुका है। मामले का अनुसंधान जारी है। वहीं बीते 26 दिसंबर को गौरीपुर में रिटायर्ड शिक्षक अखिलेश झा के घर हुई भीषण चोरी मामले को लेकर रिटायर्ड शिक्षक के परिजन भी डीआईजी से मिले।

Whatsapp group Join

डीआईजी ने उन्हें उक्त मामले का पुलिस द्वारा जल्द उद्भेदन कर देने का भरोसा दिया। इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय असरार अहमद, इंस्पेक्टर अमर विश्वास, बिहपुर व खरीक थानाध्यक्ष क्रमश: रमेश कुमार व पंकज कुमार समेत एसआई उपेंद्र मुखिया, राघव सिंह, रविंद्र सिंह समेत अन्य कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।