नवगछिया। बाजार के स्थानीय घाट ठाकुरबाड़ी में रामचरितमानस नवाह्न परायण यज्ञ एवं श्रीरामकथा में भक्तों की भीड़ जुट रही है। प्रयागराज से आए स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने रामकथा में कहा कि जिस परिवार में एकता होगी वहां सुमति होगी।

जिस परिवार में गुरुकृपा होगी वहां सुमति होगी। अगर हमारे दरवाजे पर बिना बुलाए कोई महात्मा आता है तो यह हमारे लिए सौभाग्य है।वही नवगछिया बाल भारती के छात्रा तनुश्री और मनु श्री के द्वारा स्वामी विवेकानंद सरस्वती को उनकी तस्वीर बनाकर भेंट किया वही स्वामी जी के द्वारा आशीर्वाद प्राप्त हुआ

कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्व हिन्दुपरिषद के जिलाधय्क्ष प्रवीण भगत, अध्यक्ष दिनेश सरार्फ, उपाध्यक्ष बनवारी लाल पंसारी, सचिव शिवनारायण जयसवाल, कोषाध्यक्ष शरवन केडिया, मिडिया प्रभारी अशोक केडिया, विनीत खेमका, विशाल चिरानिया, किशन यादुका, संतोष भगत, बिनोद चिरानिया, राजेश भगत, अरुण यादुका आदि लगे हैं।