नवगछिया : नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने मासिक अपराध गोष्ठी में पंचायत चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा करते हुए सभी थानाध्यक्षों को धारा 107 की निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसडीपीओ ने कहा कि देखा जाता है कि चुनाव आते ही दारू के धंधेबाज सक्रिय हो जाते हैं ऐसी स्थिति में पुलिस को ऐसे धंधेबाजों पर खास ध्यान रखना है ताकि चुनाव में शराब के इस्तेमाल को पूर्णतः विराम लगाया जा सके.

नवगछिया के एसडीपीओ ने आगामी पर्व त्योहारों पर भी थानाध्यक्षों को नजर रखने का निर्देश दिया गया है. एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करने अन्यथा की कुर्की की प्रक्रिया करने का निर्देश दिया गया.

एसडीपीओ ने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले जो भी लोग जेल से बाहर हैं उनकी गतिविधि पर विशेष ध्यान रखें. और थोड़ी सी भी गड़बड़ी पाए जाने पर मामले कड़ी कार्रवाई करें. क्राइम मिनट में जयपुर सर्किल के इंस्पेक्टर अमर विश्वास, गोपालपुर के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अशोक कुमार समेत सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Whatsapp group Join