बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में नवगछिया बाजार के दवा दुकानदारों ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शुक्रवार को बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि नवगछिया में थोक विक्रेता सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखेंगे।

दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को लगातार सेनेटाइज कराने की भी व्यवस्था करेंगे। वहीं खुदरा दवा दुकानें पहले की तरह खुलेंगी। संघ सचिव मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि अब दुकानदार व्यापारिक प्रतिष्ठान में अधिकतर लेनदेन डिजिटल करेंगे ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके।

साथ ही लॉकडाउन के नियम का पालन करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में थोक विक्रेता मनोज साह, अरविंद गुप्ता, प्रवीण साहू, विनय प्रकाश सर्राफ, मनोज चौधरी, सुनील जायसवाल, उमेश साह, संतोष सिंह मौजूद थे।

Whatsapp group Join