नवगछिया : नवगछिया में पांच केंद्रों पर चल रहे इंटर की परीक्षा सातवें दिन बुधवार को भी शांति पूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न हुई. दोनो पालियों में हुई इंटर की परीक्षा में 1683 में 1663 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 20 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली की हुई लेंग्वेज (भाषा) विषय की परीक्षा परीक्षा में सभी पांचो परीक्षा केंद्र पर कुल 1206 में 1191 उपस्थित होकर परीक्षा दी. जबकि द्वितीय पाली में हुई , साइकॉलोजी एवं वोकेशनल ट्रेड थ्री विषय की परीक्षा में कुल 477 में 472 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी एवं कुल पांच परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.

इंटर की परीक्षा में प्रथम पाली में जीबी कॉलेज में कुल 228 में 226 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. कुल दो परीक्षार्थी परीक्षा अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 27 में 27 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी. बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में प्रथम पाली में कुल 507 में 501 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. छह परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली में 130 में 129 ने परीक्षा दी. जबकि एक परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में प्रथम में कुल 230 में 226 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

कुल चार परीक्षार्थी परीक्षा अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 89 में 88 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी एवं कुल एक अनुपस्थित रहे. इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में कुल 167 में 165बपरीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. दो परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 89 में 88 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। एक परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में कुल 74 में 73 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. एक परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 72 में 70 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी एवं कुल दो अनुपस्थित रहे.

Whatsapp group Join