नवगछिय: श्रीश्री 108 जगतपति नाथ महादेव मंदिर में शिवरात्रि कमिटी की महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर कमेटी के अध्यक्ष प्रेमसागर उप डब्लू यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में शुक्रवार को बाबा भोलेनाथ की भव्य बारात की शोभायात्रा यात्रा निकालने को लेकर रूप रेखा तैयार की गई। तय किया गया कि बाबा भोले की बारात श्रीगोपाल गोशाला से निकलकर महाराजजी चौक, नगर पंचायत चौक, प्रोफेसर कॉलोनी, गरीबदास ठाकुरवाडी रोड, नंदलाल चौक, रेलवे स्टेशन से वापस गजाधर भगत रोड से कम्युनिस्ट पार्टी रोड होते हुए वापस श्रीगोपाल गोशाला में पहुंचेगी।

विशेष आकर्षण पूरे नगर में दीप प्रज्वलित किए जाएंगे और पुष्पों की वर्षा होगी। विभिन्न प्रकार की झांकी रहेगी। घरों के आगे रंगोली बनाई जाएगी। 22 फरवरी शनिवार को बाहर से आए हुए सुप्रसिद्ध कलाकार भजन संध्या का कार्यक्रम श्रीगोपाल गोशाला में अपनी प्रस्तुति देंगे।

23 को विसर्जन का कार्यक्रम होगा। 24 को महाप्रसाद का वितरण होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान चंदेश्वरी प्रसाद सिंह हैं। इस बैठक में कमेटी के सचिव किशन कुमार साह, संरक्षक अधिवक्ता, अरुण कसेरा, राजेश साह, संतोष कुमार साह, शैलेंद्र गुप्ता, श्रीधर शर्मा, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, प्रवीण भगत, सज्जन गुप्ता, रंजीत जयसवाल, सुशील कुमार, रामस्वरूप भगत, अवधेश जायसवाल, सुधीर भगत, धर्मेंद्र पोद्दार, दिलीप विश्वकर्मा, पुष्पेश पंकज, सनी कुमार, सोनू लाट, सजन चौधरी सहित सभी सदस्य मौजूद थे।

Whatsapp group Join