भागलपुर । रामनवमी गुरुवार को है। शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। घंटाघर स्थित अद्भुत हनुमान मंदिर, संकट मोचन दरबार, इशाकचक स्थित हनुमान मंदिर समेत कई जगहों पर श्रद्धालुओं द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा।

इससे पहले सभी मंदिरों में पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच सरकारी पूजा के तहत ध्वजारोहण किया जायेगा। बुधवार से कई मंदिरों में अष्टयाम शुरू हो गया है। इस बार  रामनवमी  पर गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का संयोग बन रहा है।

जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि  सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग पूरे दिन रहने से पूरे दिन हवन, कन्या पूजन के लिए शुभ रहेगा। इसी दिन भगवान राम का जन्म हुआ था। इसी दिन माता सिद्धिदात्री का पूजन भी किया जाता है। चैत्र शुक्ल नवमी तिथि बुधवार रात 9:07 से शुरू हो गया है और इसका समापन गुरुवार रात 11:30 बजे होगा। वहीं बाजार में रामनवमी को लेकर चहल-पहल रही।

विभिन्न मंदिरों के समीप लोग बांस, पताका व लड्डू बेचा जा रहा था। कई लोगों ने बुधवार को ही बांस की खरीदारी की। मंदिर के समीप मेला जैसा नजारा था।  संकट मोचन दरबार के पास बांस बेच रहे विकास राज ने बताया कि वह पिछले कई सालों से बांस बेचने का काम कर रहे हैं। कुरसेला से बांस मंगवाया गया है। वहां बांस का बड़ा बाजार है। बांस 120 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का उपलब्ध है।  उन्होंने बताया कि बांस को रंगाई व सजावट के साथ 400 से 500 रुपये में बेचा जा रहा है।

Whatsapp group Join