बिहार में एक तरफ जहां नियोजित शिक्षक समान वेतन की मांग को लेकर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं एक नियोजित शिक्षक ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी सम्मान राशि को केरल बाढ़ राहत कोष में दान कर दिया.

पटना के एसकेएम हॉल में शिक्षक दिवस पर बिहार के 17 शिक्षकों को राजकीय पुरस्कार से सरकार ने सम्मानित किया जिसमें स्थायी और नियोजित शिक्षक दोनों शामिल रहे लेकिन नवादा के सिरदला मध्य विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार ने सम्मान मिलते ही तुरंत राशि का चेक बिहार सरकार को वापस कर दिया.

राजेश कुमार को बिहार सरकार ने सम्मान के तौर पर 15 हजार रुपये दिये जो उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को वापस कर दिया. उनका मानना है कि केरल में आई भीषण बाढ़ से लोग परेशान हैं ऐसे में चंद राशि ही सही लेकिन गरीबों के लिए यह वरदान साबित होगा.

Whatsapp group Join

राजेश ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माण करते हैं और उन पर समाज की बड़ी जिम्मेवारी होती है ऐसे में समाजसेवा भी एक फर्ज है. केरल में आयी बाढ़ से काफी तबाही हुई है ऐसे में मेरी ये राशि उन परिवारों के लिये एक छोटी सी मदद है जिससे उनका भला होगा