इंटरमीडिएट 2019-20 सत्र के लिए नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू होगी। बिहार बोर्ड की वेबसाइट /फ६६६.ङ्मऋ२२ु्रँं१.्रल्ल /रपर विद्यार्थी 11 मई तक आवेदन कर सकेंगे। छात्र एक साथ पांच से 20 कॉलेज और स्कूलों का विकल्प दे सकते हैं। 2018 की तरह इस बार भी इंटर में नामांकन ऑनलाइन प्रक्रिया से ही होगा। दाखिले के लिए 3319 स्कूल व कॉलेजों की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर बोर्ड ने डाली है। .

इंटर में नामांकन सभी सरकारी, गैर सरकारी, डिग्री महाविद्यालय, अंगीभूत डिग्री महाविद्यालयों में लिया जायेगा। आवेदन करने के लिए छात्र को कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। तीन सौ रुपये शुल्क देने होंगे। ई-चालान जमा करने के 48-72 घंटे बाद सूचना बोर्ड के पोर्टल पर अपडेट हो जायेगी। सूचना छात्र के मोबाइल व ई-मेल पर भेज दिया जायेगा। नामांकन के लिए बोर्ड ने मोबाइल एप भी तैयार किया है। गूगल प्ले स्टोर में ओएफएसएस नाम से एप उपलब्ध है। .