पटना. सांसदों और विधायकों के मामलों की सुनवाई के लिए पटना सिविल कोर्ट में गठित विशेष अदालत ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस विधायक सदानंद सिंह और पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के खिलाफ आरोप तय कर दिया है।

  • 2009 के लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र के करीब खोल रखा था कार्यालय
  • कांग्रेस विधायक सदानंद सिंह और पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी भी घिरे

विशेष न्यायाधीश परशुराम सिंह यादव ने अदालत में उपस्थित तीनों नेताओं को उनपर लगाए गए आरोपों को संक्षेप में पढ़कर सुनाया। आरोप के अनुसार वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान भागलपुर के कहलगांव में एक मतदान केंद्र की 200 मीटर के परिधि के अंदर अपना कार्यालय खोल रखा था।