
नवगछिया : कोरोना संक्रमण को हराकर वापस लौटे इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा ने मंगलवार को ड्यूटी ज्वाइन कर लिया. उन्होंने नई एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के कार्यालय पहुंचकर अपना योगदान देते हुए नवगछिया थानाध्यक्ष का चार्ज लिया. वहीं, लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने की कार्रवाई भी शुरू कर दी.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!क्षेत्र में जांच अभियान शुरू
कोविड सेंटर से आने के बाद उनमें एक अलग बदलाव देखा गया, जिसमें वे कोरोना के प्रति काफी सख्त दिखे. पूछने पर उन्होंने बताया कि मैंने जो कष्ट सहा है वो कोई और न सहे, इस कारण कोरोना के ऊपर विशेष सख्ती बरती जा रही है. मंगलवार को पुलिस टीम लगातार शहर में जांच अभियान चलाती दिखी.
थाने में 50 लोग हुए थे संक्रमित
बता दें कि नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा सहित कई पुलिस पदाधिकारी एक साथ कोरोना संक्रमित हो गए थे. पुलिस थाना में कुल संक्रमितों की संख्या 50 के पार थी. इसके बाद थाना को स्थानांतरित कर निर्माणाधीन पुलिस लाइन के भवन में संचालित किया जाने लगा था.