नारायणपुर : प्रखंड के मध्य बिधालय सतियारा में शुक्रवार को ग्रामीण पवन मंडल के बिना नामांकन के छोटे बच्चे को बिधालय भेजने पर बच्चे द्वारा बिधालय में शोच करने पर शिक्षकों द्वारा अभिभावक को सुचना देने पर शराब के नशे में धुत्त अभिभावक पवन मंडल ने बिधालय में जमकर हंगामा व गालीगलौज किया. हंगामा करते देख बिधालय के शिक्षक कक्षा में चले गए.हंगामा करते देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.और नशे में धुत्त पवन को समझा बुझाकर पवन को वापस घर की और ले गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिधालय के शिक्षक ने पवन को आँगनबाड़ी केन्द्र में छोटे बच्चे को पढाने की सलाह दी.तो पवन नशे में था ही और गुस्से से आग बबुला हो गया और बिहार सरकार सहित शिक्षकों को गाली गलौज कर अपनी भड़ास निकाली और भ्रष्टाचार में लिप्त बताया और कहा आँगनवाड़ी केन्द्र पर पढाने को कह रहे हैं जिसमें कभी कभी केन्द्र खुलता है तो बच्चे वहां नहीं रहते हैं.

मेरे बच्चे का नामांकन दाखिल किजये और पढाइये मेरे घर से सभी बच्चे यहाँ आते हैं इसे भी पढाईये आपको सरकार बच्चों को पढाने के लिए वेतन देती है साथ ही बच्चों के लिए खाने का भी व्यवस्था विद्यालय में होती है. वहीं बिधालय के छठी कक्षा की कई छात्रा ने बताया कि विद्यालय में पवन बराबर शराब पीकर हंगामा करता है.

Whatsapp group Join

जिससे हमलोगों को पठन पाठन प्रभावित होता है. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि हमलोग मजबुर हैं. विद्यालय में कम स्टाप हैं. विद्यालय परिसर जिस माहोल में उसी के अनुकूल परिवेश में मुझे छात्रों के साथ रहना है इसलिए हमलोग विरोध में कहीं आवेदन देकर आवाज भी नहीं उठा सकते हैं.