नारायणपुर : पीएचसी नारायणपुर में गुरुवार को दोपहर बाद लगभग दो बजे से चार बजे तक क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक बिजय कुमार राम एवं क्षेत्रीय अनुश्रवण मूल्यन पदाधिकारी सदानंद रहमान ने लगातार दो घंटे तक पीएचसी का बारीकी से निरक्षण किया. जांचोपरांत लेखा प्रबंधक विजय कुमार राम ने बताया कि पीएचसी में प्रवेश करने के बाद निरिक्षण के दौरान दो बजे पीएचसी में डाक्टर नहीं थे. कर्मी द्वारा सुचना देने पर डा. आनंद मोहन पीएचसी पहुंचे जबकि उनकी ड्यूटी 12 से 2 बजे खत्म हो चुकी थी.

– पीएचसी नारायणपुर में क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक व अनुश्रवण लेखा पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

– लैब टैक्निशियन एवं प्रधान लिपीक सह स्टोर कीपर बिना सुचना अस्पताल से अनुपस्थित

दो ममता के जगह एक ममता चंन्द्रकला देवी मौजूद थी. लैब टैक्निशियन सौरभ कुमार एवं प्रधान लिपिक सह स्टोर कीपर इम्तियाज आलम बिना सुचना अनुपस्थित थे. जिसवजह से स्टोर की जानकारी नहीं मिल पाया. प्रसव कक्ष में वार्मर सहित सारा समान अव्यवस्थित थे, अस्पताल परिसर में कचरा का जमावड़ा लगा था. आपरेशन थियेटर में आवश्यकतानुसार आवश्यक उपकरण नहीं थे. बेड पर चादर नहीं था.

स्वास्थ्य प्रबंधक के कार्य से नाराजगी बताते हुए कहा कि पुरे पीएचसी के एक भी पंजी संधारित नहीं था. एएनएम बेबी कुमारी ड्रेस में नहीं थे.पीएचसी में दो एंबुलेंस पर छ: चालक होना था. जबकि दो चालक के सहारे दो ऐंबुलेंस चल रहा है. मुआयना के बाद पदाधिकारी ने अस्पताल की कमियां गिनाई व उपस्थित डाक्टर को कई प्रकार के सुझाव दिए. पीएचसी प्रभारी डा.बिजयेंन्द्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि प्रभारी सहित कुल तीन डाक्टर अस्पताल में है.

Whatsapp group Join

मैं एसडीओ नवगछिया के कार्यालय में 2:30 से आपदा प्रबंधन की मीटिंग में गया हुआ था.एक डाक्टर पीएचसी में मौजूद थे, एक डाक्टर कटाव एवं बाढ को लेकर गंगा दियारा के दुधैला में शिविर लगाया गया था. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक शैलैन्द्र कुमार, डाटा आँपरेटर अनिमेष कुमार, ब्रजेश, योगैन्द्र, चिक्कू सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.