नारायणपुर- प्रखंड के मधुरापुर बाजार में सेलटेक्स पदाधिकारी के वाहन को देखते ही दुकानों में सटर गिरते हुए देखा गया जो आधे घंटे में आधे से अधिक दुकानदार सटर गिरा ताला मारकर बाजार का चक्कर लगाते देखे गए.मधुरापुर बाजार के कृष्णा बिवाह भवन बलाहा में खगड़िया वाणिज्य कर सहायक आयुक्त शशिकांत चतुर्वेदी ने मधुरापुर बाजार के वयवसायी को जीएसटी से संबंधित आँफ लाईन टु का प्रशिक्षण दिया गया.आँफ लाईन टु के माध्यम से जीएसटी आर वन , टु एवं थ्री बी की जानकारी दी गई.

कंप्यूटर आँपरेटर नीरज कुमार सिंन्हा ने व्यवसाई को खरिद व बिक्री को रसीद के माध्यम से उल्लेख करने की सलाह दी. आई टी ब्वाय रवि कुमार सिंह ने समय की परेशानी हो तो दुकान बंद करने के समय दस दस रुपये लिखने की सलाह दी जिससे व्यवसाई व बिहार सरकार खुशहाल रहने की बात कही.

मौके पर वयवसायी प्रदीप जैन, मदन साह, नवल बजाज, श्रवण बजाज, बजरंग अग्रवाल, शुभम ,पवन, बबलू गुप्ता, रौशन कसोदन, मनीष कुमार यादव, रंजीत सुल्तानियाँ सहित अन्य व्यवसाई मौजूद थे. इधर दुकानदार की सटर बंद होने के कारण व्यवसाई व ग्राहक परेशान दिखे

Whatsapp group Join