नारायणपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय मौजमाबाद बालक में एमडीएम आरपी रंजीत मालाकार के समक्ष सोमवार को पुर्व प्रधानाध्यापिका व प्रधानाध्यापक के बीच बिवाद को लेकर मंगलवार को मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा के नेतृत्व में बिधालय परिसर में बैठक कर विवाद से बचने व शिक्षा के संस्थान में अपशब्द का प्रयोग न करने की नसीहत दी. जबकि रात्रि में दोनों बिवादित शिक्षकों को बैठक की बात दुरभाष पर दी गई थी. अपनी अपनी पक्ष सामने रखने को कहा गया था.

फिर भी विवादित शिक्षिका बैठक को लेकर विद्यालय में उपस्थित नहीं हुए. अभिभावकों ने बैठक में बिवाद की मुख्य बजह ढुंढने का प्रयास किया.वहीं दबी जुबान से लोगों ने दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला बताया जिसको लेकर बिधालय में ही दोनों पति पत्नी के तरह अपशब्द का प्रयोग के साथ कोई किसी से कम नहीं होते है. बराबर बिवाद होने व छात्रों द्वारा घर में बोलने से शिक्षकों द्वारा कड़ी फटकार लगाई जाती है.

जिसको लेकर छात्र छात्रा की की उपस्थिति में कमी आई है. वहीं ग्रामीणों ने बिधालय में डेस्क बेन्च की जगह छात्रों को नीचे में बैठते देख नाराजगी जताई एवं शोचालय व चापाकल को दुरुस्त करने को कहा. साथ ही शनिवार को दोबारा बैठक होने की बात कही व दोनों शिक्षक व शिक्षिका को अपनी अपनी बात रखने को कहा गया अन्यथा शिक्षिका को शहजादपुर व शिक्षक को बैकंठपुर के लिए ग्रामीणों द्वारा लिखा जाएगा.

Whatsapp group Join

मौके पर सरपंच संजय सहनी, पुर्वु सरपंच उस्मान ठाकुर, राजकिशोर चौधरी, रंधीर मंडल, बबलू चौधरी, पंकज चौधरी, रामबाबू चौधरी, बिपीन बिहारी झा, रत्नेश चौधरी, रामचंद्र झा, कोमल देवी, अशोक चौधरी, शंभू चौधरी, रघुनंदन ठाकुर, भुदैव चौधरी, मुकेश चौधरी समेत अन्य अभिभावक व शिक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे.