राजधानी स्थित पटना स्थित चित्कोहरा में अभी-अभी मिल रही जानकारी के अनुसार आग लग जाने से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है मिल रही जानकारी के अनुसार इस आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर बिग्रेड की दस दमकल गाड़ियों को मौके भेजा गया है तो इस आग को बुझाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

A large Spanish style estate home burns, ignited by a wind driven brush fire dubbed the "Tea Fire" in Montecito, Calif. on Thursday, Nov. 13, 2008. (AP Photo/Dan Steinberg)

आग के भयंकर रूप को देखते हुए घटना स्थल के आस-पास के अपार्टमेंट को प्रशासन ने मौके पर ही खाली करवा लिया है ताकि इससे किसी भी जान-माल का नुकसान न हो. मिली जानकारी के अनुसार एक गोदाम में आग लगने के कारण सघन आबादी वाले इलाके में लोग काफी डरे सहमे हुए नजर आये लेकिन मौके पर आस-पास के लोगों ने सूझ-बुझ से टीवी फ्रीज के इस गोदाम में रखे गैस सेलेंडर को युवाओं ने हटाया जिससे भयावह हो चले इस आगजनी को कम करने का प्रयास किया गया है.

मौके पर उपस्थित फायर विभाग के अधिकारी पहुंच कर इसको बुझाने के लिए दमकल के तीन गाड़ियों को शुरुआत में बुलाया लेकिन बिगड़ते हालात को भांपते हुए मौके पर दस गाड़ियों को बुलाना पड़ा जिसके बाद आस-पास के लोगों ने भी भरपूर सहयोग किया है.

Whatsapp group Join