नवगछिया : नवगछिया स्टेशन का बुधवार को भारतीय रेल यात्री सुविधा समिति के सदस्य इरफान अहमद ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ समिति के सदस्य मनीषा चटर्जी एवं एडीआरएम पंकज कुमार सिन्हा सहित रेलवे के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. स्टेशन के निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि नवगछिया स्टेशन पर सुविधा बढ़ेगी यहां जो भी कमियां है. उसे रेलवे बोर्ड में रख कर कमियों को दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रेलवे के विकास के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. इस वर्ष रेलवे को केंद्र सरकार ने 150 करोड़ का बजट किया है. इस बजट के तहत हर स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा, एलईडी एवं सौर पैनल की व्यवस्था हो इसका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि रेल के विकास से ही देश का विकास होगा. निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने नवगछिया स्टेशन पर यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के बारे में जानकारी दी.

नवगछिया स्टेशन पर सबसे बड़ी समस्या यात्री शेड का है. यात्री शेड नहीं होने के कारण गर्मी एवं बरसात के दिनों में यात्रियों को घोर असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. स्टेशन पर बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी का निर्माण नहीं कराया गया फुट ओवर ब्रिज जर्जर स्थिति में है जो कभी भी गिर सकता है. रेलवे स्टेशन आने वाली सड़क वर्षों से जर्जर स्थिति में है. जिस कारण यात्री आए दिन सड़क दुर्घटना के शिकार होते हैं. वहीं नवगछिया स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का निर्माण वर्षों से चल रहा है जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है.

रेलवे के विकास से ही देश का विकास होगा : इरफान अहमद

रेल यात्री सुविधा समिति के सदस्य नवगछिया स्टेशन का किया निरीक्षण

इसके अलावा नवगछिया स्टेशन रोड में तहबाजारी के तहत लगाए जाने वाले फुटकर दुकानों से जाम की समस्या एवं रेलवे परिसर में अवैध दुकानों व रेलवे की जमीन परअवैध रूप से हुए अतिक्रमण की जानकारी दी. मौके पर उन्होंने स्टेशन रोड की तहबाजारी की जानकारी एईएनसे लिया. एईएन ने बताया कि तहबाजारी के तहत 3 साल के लिए सड़क के दोनों किनारे का टेंडर किया गया है. दो साल पूरा हो गया है एक साल बाकी है. मौके पर उन्होंने एडीआरएम से कहा कि तहबाजारी टेंडर समय से पूर्व भंग करने का प्रयास करें. ताकि जाम की समस्या का समाधान हो सके.

Whatsapp group Join

वहीं उन्होंने अन्य समस्याओं के बारे में बताया कि इसको रेलवे बोर्ड में रखेंगे और सारी समस्याओं को दूर किया जाएगा. वहीं रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए लोगों को नवगछिया आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस को खाली कराने का निर्देश उन्होंने दिया है.