नवगछिया : मारवाड़ी युवा मंच,नवगछिया”जागृती” (महिला शाखा) के तत्वाधान मे हरियाली तीज उत्सव का भव्य आयोजन दिनांक-12-08-2018 दिन रविवार को मारवाड़ी विवाह भवन, नवगछिया में होने जा रहा है। यह मंच की पंचम प्रस्तुति है जिसमे इस आयोजन का शुभारंभ माननीय पुलिस अधीक्षक सुश्री निधी रानी (पुलिस अधीक्षक) के द्वारा किया जाएगा। जिसमे मुख्य अतिथि श्री मति प्रीति कुमारी (अध्यक्ष, नगरपंचायत) विशिष्ट अतिथि श्री जगदीश चन्द्र मिश्र “पप्पूजी”(पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच)), सम्मानित अतिथि श्री आलोक बजाज मोंटी (प्रान्तीय उपाध्यक्ष मंडल”ख”) की उपस्तिथि मंच को गौरवान्वित कर मार्गदर्शन करेंगे ।

सभी अधिकारी द्वारा आयोजन में उपस्थिति की सहमति से सभी सदस्यों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है। बता दे कि इस आयोजन को शाखा द्वारा मेला के रूप में सजाया जाता है। जिसमें सांस्कृतिक नृत्य, सामाजिक संदेश पर नाट्य प्रस्तुति, एक मिनट गेम शो, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होना सुनिश्चित है। मेले में कई प्रकार के स्टॉल जैसे:-राखी, गिफ्ट आइटम, आर्टिफिसियल ज्वेलरी, रेडीमेड कपड़ा, चूड़ी एवं अन्य कई प्रकार की सामग्री का मिला-जुला आकर्षक कलेक्शन खरीदने को मिलेगा।

ये सभी स्टॉल महिलाओं में सशक्तिकरण का उदाहरण होंगे जबकि सभी स्टॉल महिलाएँ ही संचालित होती है जो कि समाज की नारी को बहुत कुछ सीखने और अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत करने का संदेश देगी । संस्था के सचिव-रिंकी शर्मा ने बताया कि सभी वर्ग की महिला का स्वागत है वो चाहे तो अपना स्टॉल लगाने, अपने बच्चों को कार्यक्रम में भाग दिलाने हेतु शाखा से सम्पर्क कर सकते है। इस मेले में स्वादिष्ट चाट, गोलगप्पे, चुस्की, मोमो एवं कई प्रकार के खाने-पीने की चीजों के भी काउंटर होंगे इस आयोजन के दौरान युवा विकास प्रतियोगिता में राष्ट्र स्तर पर चयनित नवगछिया की रिया कुमारी, खुशी कुमारी, गुनगुन चिरानियाँ, अंजनी कुमारी, आंशि कुमारी, हर्ष राज छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विगत बर्ष शाखा द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प में रक्दान देने वाले रक्तवीरों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस बार संस्था के सदस्य अध्यक्ष-कंचन खेमका, सचिव-रिंकी शर्मा, संयोजक-श्वेता बुबना है

Whatsapp group Join