नवगछिया : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नवगछिया जिला द्वारा अयोध्या में राम जन्म भूमि स्थान पर बाबर आक्रमणकारी द्वारा बनाए गए गुलामी के प्रतीक बाबरी मस्जिद के ढांचा को हटाने के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बुधवार को शौर्य दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के सामुदायिक भवन मिल टोला में गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रवीण कुमार भगत ने की। मुख्य अतिथि भोला कुमार ने अपने संबोधन में कहा अतीत में नवगछिया के कार्यकर्ताओं का राम मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

अब समय आ गया है हिंदू आस्था और स्वाभिमान के प्रतीक भगवान राजा रामचंद्र जी के जन्म भूमि स्थान अयोध्या में भव्य विश्वस्तरीय मंदिर बने निश्चित रूप से यहां का योगदान रहेगा। त्रिभुवन शर्मा ने सभी बजरंग दल युवाओं को अधिक से अधिक सदस्य बनाने संगठन मजबूत करने पर बल दिया। बैठक के बाद बैठक के प्रभारी अभिनंदन कुमार जिला संयोजक कुमार गौरव उर्फ मनीष बजरंग दल कार्यकारी संयोजक प्रभास कुमार सहसंयोजक कैलाश कुमार के नेतृत्व में मिल टोला से स्टेशन रोड होते हुए महाराज जी चौक तक पचासों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया।

जुलूस में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे आज क्या है शौर्य दिवस अशोक सिंघल अमर रहे प्रवीण तोगड़िया जिंदाबाद विश्व हिंदू परिषद जिंदाबाद बजरंग दल एटम बम जय श्री राम हर हर महादेव भीमराव अंबेडकर अमर रहे का नारा लगा रहे थे ।

Whatsapp group Join

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम प्रभारी अभिनंदन ने कहा वक्त है समस्त हिंदू समाज को आपसी भेदभाव ऊंच-नीच आगरा पिछड़ा की भावनाओं छोड़कर संगठित होने का आग्रह किया आने वाले समय में निश्चित भारत विश्व गुरु बनेगा सैकड़ों हिंदू बंधुओं से जागृति लाने का आग्रह किया। इस अवसर पर ऋषि देव यादव, मुरारी राय, प्रल्हाद राज, किशोर राय, राहुल , अभिनंदन, पवन , अमित ,अंकित राज कुमार, दयानंद ,सुधीर कुमार, सचिदानंद यादव, मिट्ठू सिंह, लोकनाथ यादव अन्य उपिस्थत थे।