नारायणपुर – प्रखंड के नगड़पारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर गांव के दो मुही चौक के पास शनिवार की दोपहर बाद सौ वर्ष पुराना बड़गद का पुराना मोटा पेड़ अचानक टुटकर गिरने से भ्रमरपुर निवासी चंदन साह, अरुण साह,मनोज साह व अरविन्द साह के घर पर गिर गया जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमे चंदन का गुमटी का दुकान व ईट खपरैल का पुरा घर क्षतिग्रस्त हों गया साथ ही घर मे रखा टीवी,फ्रिज,बर्तन कई समान तथा दुकान मे रखा पाँच पेटी अँडा टूटफूट कर बरबाद हों गया. वही चंदन व अरुण साह के घर का छत का घर टूटकर दब गया

अरविन्द व मनोज साह के घर की रेलिंग व खपरैल का मकान टूट गया है कैलाश साह की पैसन प्रो मोटरसाईकिल भी पेड़ के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हों गया साथ ही पेड़ का कुछ हिस्सा बिजली के पोल पर गिर गया जिससे मदनमोहन मिश्र के घर से राजीव झा के दुकान तक बिजली का तार टूटकर गिर गया. संयोग से उस वक्त बिजली नहीँ थी वही पेड़ का कुछ हिस्सा गाँव व नगरपारा जानेवाली दो मुंही सड़क को भी बँद कर दिया.

जहाँ ग्रामीणों ने मिलकर टहनियों को काटकर हटाया.वही ग्रामीणों ने बताया की पेड़ बहुत मोटा व सौ बर्ष पुराना था अंदर से खोखला हो जाने के कारण अचानक टुटकर गिर गया . संयोग वश रहा घर के अंदर कोई नहीँ था वरना नीचे दब बड़ी घटना हो सकते थे. स्थानीय ग्रामीण मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना मिश्रा से मुआवजा दिलाने की माँग कर रहे थे !

Whatsapp group Join

सूचना पर बीडीओ सत्येंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना मिश्रा पंचायत समिति सदस्य देवनारायण मंडल, सरपंच रमण बाबा घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग करने की बात कही. वहीं आपदा पदाधिकारी सह सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार पीड़ीत परिवार को मुआवजा दी जाएगी.