खरीक  : दशहरा और मोहर्रम शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर सोमवार को मारवाड़ी विवाह भवन खरीक बाजार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र खरीक अंचलाधिकारी निलेश कुमार चौरसिया और थानाध्यक्ष की मौजूदगी में स्थानीय ग्रामीणों और खलीफाओं की शांति समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि हम लोग शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मोहर्रम और दशहरा को मनाएंगे.

इस इसमें खलल डालने वाले उपद्रवी लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी. खरीक अंचलाधिकारी निलेश कुमार चौरसिया ने कहा 131 लोगों ने मुहर्रम के जुलूस में नहीं शामिल होने और घर पर मोहर्रम मनाने के संदर्भ में आवेदन दिया है . ऐसे लोगों को चिन्हित कर नजर रखने की जरूरत है. खरीक प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र में सभी खलीफा और दुर्गा पूजा समिति से जुड़े लोगों से बात कर रूट चार्ट के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई.बैठक में मौजूद लोगों को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में मुहर्रम और दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस एक साथ मिला नहीं होना चाहिए.

स्थानीय लोगों से इस बारे में खरीक प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने विस्तृत जानकारी लिया. ध्रुवगंज मुखिया कमरुज्जमा अंसारी ने कहा हम लोग चांद निकलने के बाद मोहर्रम मनाने की वास्तविक तिथि की घोषणा करेंगे .वही मिरजाफरी के मुखिया मोहम्मद आबिद सरपंच मोहम्मद सनाउल्लाह ने कहा गोल परिसर को अतिक्रमण मुक्त करा कर खाली कराया जाय. वही कुछ लोगों ने बेतरतीब तरीके से लटक रहे बिजली की तार को ऊपर उठाने की मांग की .ताकि ताजिया जुलूस आसानी से निकाला जाए .प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मोहर्रम और दशहरा को लेकर हुए उत्पन्न होने वाली समस्याओं और मौजूदा समस्याओं का संजीदगी से अनुश्रवण. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बैठक में मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि हम लोग शांतिपूर्ण और सौहार्द माहौल में दशहरा और मोहर्रम का आयोजन करेंगे इसके लिए सभी लोग मिलकर एक दूसरे का सहयोग करेंगे.

Whatsapp group Join

सभी लोगों ने सहमति जताई तेलघी पंचायत के तेलघी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व सरपंच सुमित कुमार ने कहा कि पूजा समाप्ति के बाद कलश विसर्जन के वक्त विभिन्न दुर्गा मंदिरों से निकलने वाले कलश धारण किए हुए पूजा विसर्जन जुलूस के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति किया जाना जरूरी है.ऐसे जगहों पर पुलिस बलों का इंतजाम किया जाए ताकि दशहरा मनाने वाले लोगों को कोई असुविधा नहीं हो. मिरजाफरी के मुखिया मोहम्मद आबिद अंसारी ने इस बात पर आपत्ति जताया की पंचायत के कई निर्दोष लोगों पर निरोधात्मक 107 के तहत कार्रवाई की गई है जो गलत है. खरीक थानाध्यक्ष सुदीन राम ने कहा कि पर्व त्योहार के अवसर पर शांति का माहौल बिगाड़ने और उपद्रव करने वालों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई किया जाना जायज जायज है और इस तरह की कार्यवाही होती रहती है.ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी.

परेशान होने की जरूरत नहीं है.जरूरत इस बात की है हम लोग खुद तय करें पर्व-त्योहार में अपनी कृत्य से दूसरों को असुविधा न पहुंचाएं. प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा खरीक अंचलाधिकारी निलेश कुमार चौरसिया और थानाध्यक्ष सुदीन राम ने गोल चौक अतिक्रमणकारियों सरयुग रिक्याशन समेत अन्य महादलित परिवार के लोगों को बुलाकर उसकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया खरीक अंचलाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि महादलित परिवार के पुनर्वास के लिए अभियान बसेरा के तहत निजी जमीन खरीद कर महा दलित परिवारों को पॉश इलाके में बसाया जाएगा इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इस अवसर पर खरीक प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र खरीक अंचलाधिकारी निलेश कुमार चौरसिया खरीक थानाध्यक्ष सुदीन राम प्रखंड प्रमुख झारी यादव उप प्रमुख शंकर सहनी तुलसीपुर मुखिया उमेश यादव मिरजाफरी मुखिया मोहम्मद आबिद सरपंच मोहम्मद सनाउल्लाह ध्रुवगंज मुखिया प्रतिनिधि कमरुज्जमा अंसारी, तेलघी मुखिया प्रतिनिधि सुमित कुमार गुलाम अंसारी गोट खरीक सरपंच प्रतिनिधि मंटू कुमार भाजपा नेता महेंद्र यादव चानो पासवान समेत दशहरा पूजा समिति के लोग और मोहर्रम अखाड़ा जुलूस के खलीफागण मौजूद थे.