नीलकंठ नगर मोहल्ला स्थित धोबिया कोठी में बुधवार शाम दुपट्टा से फंदा लगाकर खुदकुशी करने वाली बीए पार्ट-1 छात्रा सुमन के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। दोपहर बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

शाम करीब तीन बजे मां-पिता व छोटा भाई भी असम से भागलपुर पहुंच गया। मां-पिता के आने के बाद तिलकामांझी थानेदार संजय सत्यार्थी मिलने गए और मौत के कारणों को जानने की कोशिश की। सुमन के पिता संजय सिंह ने बताया कि पिछली बार भी सुमन फेल हो गई थी। इस बार भी उसका एग्जाम अच्छा नहीं जा रहा था। वह डर गई थी। इसलिए खुदकुशी कर ली। संजय ने दूसरे कयासों से इंकार किया।

पुलिस ने परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज किय है। थानेदार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वैसे, बुआ संगीता व चाचा के मोबाइल नंबर से सीडीआर निकाला जा रहा है। सुमन की एसबीआई पासबुक भी ली गई है। उसके ट्रांजेक्शन से भी खुदकुशी का राज निकाला जाएगा।

Whatsapp group Join

तिलकामांझी पुलिस ने बुअा का मोबाइल व छात्रा का पासबुक जब्त किया

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा, बुधवार को की थी सुसाइड