नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 नारायणपुर चौक पर बुधवार की रात्रि लगभग आठ बजे बेगूसराय से भागलपुर जा रही डी बॉस बस एवं गिट्टी से लदी ट्रक के आमने सामने टक्कर में दो लोगों की मौत व सवार दर्जनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.मौके पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. पीएचसी चिकित्सा प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्यार्थी ने जख्मी लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया.

डा.ने बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश के पुशीनगर जिले के बकहरवा थाना के मटहिनियॉ निवासी ट्रक चालक किशन शर्मा है जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.जख्मी कटिहार के छोटू कुमार कटिहार व सावन कुमार,भागलपुर तिलकामांझी के मो. अफजल,नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के गरैया निवासी आशीष यादव की पत्नी खुशी देवी, खरिक बाजार के रवि कुमार पंडित, खगड़ियॉ जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कन्हैया चक निवासी बरुण कुमार यादव,मधुरापुर बाजार निवासी भीम साह के पुत्र अमित कुमार

पीरपैंती थाना क्षेत्र के शाहकुंड के राजू मॉझी,मधुरापुर बाजार के पंकज कुमार,खगड़ियॉ जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी बिनय कुमार,पसराहा थाना क्षेत्र के भ्रतखंड निवासी प्रहलाद कुमार,बिहपुर थाना क्षेत्र के सतियारा निवासी कैलाश मंडल,पीरपैंती शाहकुंड के राजकुमार व अजय मॉझी,उत्तर प्रदेश के ट्रक उपचालक अरुण शर्मा,मुंगेर के टीकापुर के खुशबू कुमारी,

Whatsapp group Join

खगड़ियॉ जिले के महेशखूंट निवासी चंन्दन कुमार,खरिक बाजार के राकेश कुमार,खगड़ियॉ के निरंजन कुमार सहित अन्य जख्मी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भेजा गया है.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी सहित क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सक व जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा जिसने जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने में भरपुर सहयोग किया.