एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बुधवार को अपने कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी की। इसमें पुलिस जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में एसडीपीओ ने थानावार कांडों की समीक्षा की।

उन्होंने थानाध्यक्षों को फरार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने कहा कि थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र के अपराधी जो जमानत पर बाहर आए हैं, उन पर नजर रखें। ऐसे अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जमानत पर बाहर आए अपराधियों की जमानत रद्द करने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

एसडीपीओ ने कहा कि जेल में बंद अपराधियों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिया गया है। दियारा में अपराधियों की गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर लगातार कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दियरा में शबनम यादव गिरोह के सदस्य गतिविधि करने की बात सामने आ रही है। शबनम यादव व उसके गिरोह के सभी सदस्य पुलिस के टॉप टारगेट में हैं

Whatsapp group Join