गोपालपुर – सुकटिया बाजार में एक ही मुहल्ले से चार कोरोना मरीज मिलने से दो दिन पूर्व मुखिया गौतम शर्मा व सरपंच देवन हरिजन द्वारा पदाधिकारियों के निर्देश पर सुकटिया बाजार को तीन किलोमीटर के दायरे में सील कर बाजार की दुकानों को बंद करवा दिया गया था और चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गई थी.

परन्तु कुछ आवश्यक कार्यों का हवाला देकर ग्रामीणों द्वारा मुख्य सडक से सील को हटा दिया गया. मुख़् सडक से सील के हटते ही लोगों की आवाजाही बढ गई और लगभग सभी दुकानें खुल गई. दूसरी ओर कोरोना मरीज के परिजन भी खुलेआम दिन भर सुकटिया बाजार की सडकों पर घूमते रहते हैं.

जिस कारण आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. बताते चलें कि गोपालपुर प्रखंड में अबतक 16 कोरोना के मरीज पाये गये हैं. बीडीओ प्रियंका ने बताया कि बुधवार को सुकटिया बाजार को पुनः सील किया जायेगा.

Whatsapp group Join