गोपालपुर – सुकटिया बाजार में एक साथ चार पोजेटिव केस मिलने पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मुखिया गौतम यादव व सरपंच देवन हरिजन ने सुकटिया बाजार को रविवार की देर शाम तक पूरी तरह से सील कर दिया. गोपालपुर थानाध्यक्ष द्वारा फिलहाल चौकीदार को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.

हालाँकि जानकारी के अभाव में सुकटिया बाजार की सभी दुकानें खुली देखी गई.मुखिया गौतम शर्मा ने बताया कि बाजार की सभी दुकानों को बंद रखने के लिये कहा जा रहा है. परन्तु आवश्यक सामानों दूध ,दवाई व किराना सामानों की आपूर्त्ति की व्यवस्था करने का प्रयास किया जायेगा.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि अब तक गोपालपुर प्रखंड में 16 पोजेटिव केस विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय सैदपुर, डुमरिया चपरघट, गोपालपुर डिमाहा पंचायत का मुस्लिम टोला व तिनटंगा करारी पंचायत के चार वार्डों को सील किया जायेगा.

Whatsapp group Join