नवगछिया : नवगछिया में श्याम भक्त मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव सोमवार को आरंभ होगी. श्याम महोत्सव को लेकर लगभग तैयारी पूर्व कर ली गई है. श्याम भक्त मंडल के प्रवक्ता अशोक केडिया ने बताया कि श्री श्याम महोत्सव 31 दिसंबर 2018 से एक जनवरी 2019 तक स्थानीय बाल भारती स्कूल गौशाला रोड में मनाया जाऐगा.

महोत्सव में बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा भजनों की गंगा बहेगी. 31 दिसंबर को संध्या चार बजे से बाबा की अखंड ज्योत जगेगी जो एक जनवरी 2019 तक रहेगी. इसमें स्थानीय कलाकारों के अलावा बाहर से आए हुए

मुंबई के भजन गायक मनोज मिश्रा, शग्वालियर के मनोज शर्मा, बरेली के निर्मल शर्मा, भागलपुर के राहुल सोनी, कटिहार के अभिषेक दधिच, खगड़िया के शिवकुमार तुलस्यान, दिल्ली के मोंटू चानी एंड पार्टी दिल्ली द्वारा भजनों की गंगा बहेगी. महोत्सव में मुख्य आकर्षण बाबा का अलौकिक दरबार, हवा में उड़ते हुए हनुमान जी, बाबा का श्रंगार, छप्पन भोग होगा.

Whatsapp group Join