नवगछिया – 15 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होने वाले संभावित दीक्षांत समारोह को लेकर नवगछिया जीबी कॉलेज को नोडल सेंटर बनाया गया है. प्राचार्य डॉ शिवशंकर मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नोडल सेंटर के अंतर्गत एमएएम कॉलेज नवगछिया, बीएलएस कॉलेज नवगछिया, जेपी कॉलेज नारायणपुर, एलेनबीजे कॉलेज भ्रमरपुर है.

प्राचार्य ने कहा कि जो भी छात्र सत्र 2014 – 2017, 2015 -2018, 2016 – 2019 में जो भी छात्र छात्राएं स्नातक में उत्तीर्ण हुए वे ओरिजिनल सर्टिफिकेट के लिए अपने-अपने महाविद्यालय आवेदन प्रपत्र जमा कर दें. आवेदन प्रपत्र जमा करने की तिथि 11 जनवरी से 13 जनवरी तक घोषित किया गया है.

आवेदन पत्र जमा करने के साथ ही छात्र-छात्राओं को रसीद भी कटवाना होगा जिसमें निर्धारित ₹1910 का शुल्क देना होगा. प्राचार्य ने कहा कि हर हालत स्वर समय छात्र छत्राएं ने अपना रसीद कटवा लें, ताकि उन्हें दीक्षांत समारोह में मूल प्रमाण पत्र दिया जा सके.

Whatsapp group Join