खरीक | कोविड-19 के मद्देनजर प्रशासन की सख्त मनाही के बावजूद भी थाना क्षेत्र के गंगा किनारे स्थित झांव गांव में काली पूजा के अवसर पर मेला कमेटी द्वारा आर्केस्ट्रा का आयोजन करवाया गया। मामले को लेकर खरीक थाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष लूचो मंडल, कोषाध्यक्ष नागेश्वर मंडल, आरके डीजे खैरपुर के संचालक रंजीत मंडल समेत कुल 9 नामजद एवं कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्राथमिकी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने खुद के बयान पर दर्ज की है। अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई है। वहीं, दर्ज प्राथमिकी में आरोपियों पर कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन करने, ध्वनि प्रदूषण करने, शासन-प्रशासन के निर्देशों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से प्रतिबंधित कार्यक्रम का आयोजन करने समेत अन्य कई आरोप लगाए हैं।

बता दें, सोमवार की देर रात झांव गांव स्थित काली मंदिर के प्रांगण में आर्केस्ट्रा में बार-बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए थे। वीडियो वायरल होने पर पुलिस सतर्क हुई।

Whatsapp group Join