बक्सर : वाट्सएप पर ‘पाकिस्‍तान जिंदाबाद’ के नाम से ग्रुप बना उसपर इन दिनों 14 अगस्‍त के दिन बिहार के बक्‍सर शहर को उड़ा देने की धमकी भरा संदेश वायरल हो गया है। यह वाट्सएप ग्रुप पाकिस्‍तान में बनाया गया है, जिसमें बिहार के कई मोबाइल नंबर जोड़ दिए गए हैं। खास बात यह है कि इस संवेदनशील मामले में स्‍थानीय पुलिस कार्रवाई के लिए औपचारिक शिकायत की प्रतीक्षा में है।

प्रसारित किया जा रहा देशविरोधी संदेश

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में, खासकर बक्‍सर में इन दिनों सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म वाट्सएप पर ‘पाकिस्‍तान जिंदाबाद’ नाम से ग्रुप बनाकर उसपर देशविरोधी संदेश प्रसारित किया जा रहा है। धमकी भरे इस संदेश में लिखा है, ”14 अगस्त आ रहा है। इस दिन तुम सबको उड़ा दिया जाएगा।”

ग्रुप के अधिकांश नंबर पाकिस्‍तान के

दरअसल, किसी व्यक्ति द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नामक एक ग्रुप बनाकर उसमें बक्सर के कुछ लोगों को जोड़ लिया गया है। उस ग्रुप में लगातार यह संदेश आ रहा है। बताया जा रहा है कि उस ग्रुप में जुड़े अधिकांश नंबर पाकिस्तान के हैं।

Whatsapp group Join

शिक्षक को धमकी देने के बाद गरमाया मामला

बक्‍सर नगर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड में कोचिंग का संचालन करने वाले मुकेश कुमार को पिछले एक अगस्त को एक नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें धमकी देते हुए गाली-गलौज की। मामले को लेकर जब वे थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों द्वारा उनका आवेदन लेकर सलाह दी गई कि इस नंबर को ब्लॉक कर झंझट से छुटकारा पा लें। इधर, शिक्षक द्वारा धमकी भरा कॉल करने वाला नंबर अपने परिचितों में बांट दिया गया। उनके परिचितों द्वारा फोन करने पर उन्हें भी धमकी और गाली-गलौज का सामना करना पड़ा।

बनाया वाट्सएप ग्रुप, देने लगे आतंकी संदेश

इसी बीच 3 अगस्त को धमकी देने वाले नंबर से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया, जिसमें उन्हें भी जोड़ लिया गया। ग्रुप में जुड़े कई पाकिस्तानी नंबरों (जैसे: +923074838778) से धमकी भरे संदेश भेजे जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त ग्रुप में कई हिंसक व अश्लील संदेश भी आ रहे हैं।

पुलिस को औपचारिक शिकायत का इंतजार

बक्‍सर में हिंसा फैलाने से संबंधित पाकिस्‍तानी नंबरों से आ रहे इन संदेशाें की सूचना स्‍थानीय पुलिस को है। लेकिन नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्‍हें ऐसी औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। इस संबंध में आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Source: News portal