नवगछिया – आगामी 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली को लेकर बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा लगातार ही बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में आज रंगरा प्रखंड के प्रांगण में अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ प्रखंड क्षेत्र के सभी आशा कर्मियों के द्वारा मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया.

इस पूर्वाभ्यास में स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मियों के साथ साथ प्रखंड क्षेत्र के सभी आशा कर्मियों ने अस्पताल परिसर में हाथ से हाथ मिला कर कतारवद्ध होकर मानव श्रृंखला का डेमो प्रस्तुत किया.

इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक श्वेता कुमारी, बीसीएम सुधीर कुमार, प्रखंड प्रबंधक केयर धर्मेंद्र कुमार ओझा, यूनिसेफ कार्यकर्ता रंजीत कुमार, पीएचसी स्टाफ धीरज कुमार, ईएमटी मलय कुमार के अलावे प्रखंड क्षेत्र के सभी आशा कर्मी उपस्थित थे

Whatsapp group Join