बिहपुर : गत वर्ष गंगा के कटाव में ध्वस्त हुए लत्तीपुर-नरकटिया जमींदारी गंगा तटबंध पर कटावरोधी कार्य शुरू हो गया है। इस पर साढ़े नौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह बांध खरीक और बिहपुर प्रखंड की सीमा पर है। तटबंध का निर्माण कार्य शुरू होने से पूरे इलाके में खुशी की लहर है। शुक्रवार को बिहपुर दक्षिण पंचायत सोननर्षा की मुखिया नीनारानी ने निर्माण कार्य निरीक्षण किया। संवेदक को गुणवत्ता करने को कहा। मौके पर आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

मुखिया ने कहा कि जमींदारी तटबंध पर कटावरोधी कार्य पूरा होने के बाद नरकटिया, गौरीपुर, अमरपुर, बभनगामा, सोनवर्षा, मिलकी, बिक्रमपुर, मड़वा दियारा के हजारों एकड़ खेत समेत कई गांव बाढ़ की त्रसदी ङोलने से बच जाएंगे। नरकटिया गांव के पास 350 मीटर तटबंध ध्वस्त हुआ था। 15 मई तक कार्य पूरा होने की समयसीमा है।

निरीक्षण के दौरान मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड, अजय उर्फ लाली कुंवर,जदयू नेता शिवशंकर चौधरी, भाजपा नेता भोला कुंवर, मुन्नी राय, राकेश कुमार, बिकेश, अभिषेक, विमलेश,डीके भारद्वाज, रूपेश व अंकित चौधरी आदि मौजूद थे। राघोपुर में चार करोड़ से होगा कटावरोधी कार्य : फ्लड कंट्रोल,नवगछिया के एसडीओ विजय कुमार अलबेला ने बताया कि ने बताया कि खरीक के राघोपुर गंगा तटबंध पर भी साढ़े छह किलोमीटर तक साढ़े चार करोड़ से कटावरोधी कार्य होगा।

Whatsapp group Join