नवगछिया  : नवगछिया नगर पंचायत की राजनीति ने करवट लेते हुए इस बार नवगछिया नगर पंचायत की कमान युवाओं के हाथ दे दी है. नवगछिया नगर पंचायत से मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पद पर निर्वाचित हुए क्रमशः प्रीति कुमारी और अभिषेक रमण उर्फ पी एन यादव दोनों ही महज 22 वर्ष के हैं. नवगछिया नगर पंचायत के अब तक हुए मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षदों में इस बार निर्वाचित हुए मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद सबसे कम उम्र के हैं. दोनों पढ़े लिखे हैं और दोनों का पार्टीगत राजनीति से कोई वास्ता नहीं है. नवगछिया नगर पंचायत में युवाओं की सरकार बनने पर नवगछिया शहर के युवाओं का बड़ा वर्ग काफी उत्साहित दिख रहा है.

कहती हैं मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी

Prity devi

नवगछिया नगर पंचायत के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी (पति – प्रेम कुमार उर्फ डब्लू यादव) ने कहा कि वे नवगछिया नगर पंचायत की मुख्य पार्षद हैं इसलिए नवगछिया के 23 वार्ड में समान रूप से विकास योजनाओं को उतारने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर उनका मुख्य फोकस होगा. अब नगर पंचायत में भ्रष्टाचार को तनिक भी प्रश्रय नहीं दिया जाएगा. उन्होंने जिस तरह घर-घर जाकर वोट मांगा है ठीक उसी तरह हर एक व्यक्ति का हर संभव गाड़ी भी करेंगी. उन्होंने कहा कि अभी उनकी निष्ठा किसी भी पार्टी में नहीं है. भविष्य में वह किसी दल से विचारधारा के आधार पर जुड़ सकती हैं.

लोगों के दिलों को जीतना है : टीएन यादव

Whatsapp group Join
TN Yadav

राजद नेता एवं बाहुबली स्वर्गीय विनोद यादव के पुत्र नवगछिया नगर पंचायत के नवनिर्वाचित उप मुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव ने कहा कि जिस तरह उनके पिता जी के लिए नवगछिया के लोगों के दिल में जगह थी ठीक उसी प्रकार लोगों ने उन्हें भी प्यार दिया. इसके लिए नवगछिया की जनता धन्यवाद की पात्र है. उन्होंने कहा कि वे अपनी जनसेवा के माध्यम से लोगों के दिलों में जगह बनाने का काम करेंगे. किसी प्रकार के भेदभाव के बिना विकास कार्यों को नवगछिया की सर जमी पर उतारा जाएगा. विकास कार्यों में युवा वर्गों को खास तरजीह दी जाएगी.